अंग्रेज़ी में भ्रष्टाचार के लिए करप्शन शब्द का प्रयोग होता है जो लैटिन भाषा के शब्द करप्टियो की व्युत्पत्ति है और जिसका अभिप्राय नैतिकता का ह्रास, सड़ना, सामान्य स्तर से नीचे गिरना, स्थिति का बिगड़ना आदि है । ऑक्सफ़ोर्ड डिक्शनरी में इसे सार्वजनिक क्षेत्र में विश्वसनीयता का लोप, रिश्वतख़ोरी और पक्षपात कहा गया है ।
महीना: अगस्त 2022
राजनीति विज्ञान/ समाज विज्ञान, महत्वपूर्ण तथ्य (भाग- 25)
दुनिया में भारतवंशियों का डायसपोरा सबसे बड़ा है । लगभग तीन करोड़ की संख्या वाला यह डायसपोरा विश्व के 28 देशों में फैला हुआ है । भारतीय समाज की ही तरह यह डायसपोरा भी बहुधर्मी, बहुजातीय और बहुभाषी है । भारत सरकार इस डायसपोरा समाज को दो तकनीकी श्रेणियों में रखकर परिभाषित करती है : अनिवासी भारतीय या प्रवासी भारतीय (एन आर आई) और भारतीय मूल का व्यक्ति (पी आई ओ)।