शुभि यादव : प्रतिभाशाली और प्रेरक व्यक्तित्व
– डॉ. राजबहादुर मौर्य, असिस्टेंट प्रोफ़ेसर, राजनीति विज्ञान विभाग, बुंदेलखंड कॉलेज झाँसी, उत्तर प्रदेश । mail I’d : drrajbahadurmourya @gmail.com, website : themahamaya.com
बुंदेलखंड कॉलेज, झाँसी के राजनीति विज्ञान विभाग, (बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय, झाँसी, उत्तर- प्रदेश, भारत ) की वर्ष 2022-23 की, वार्षिक परीक्षा में, एम.ए. राजनीति विज्ञान विषय से, विशेष योग्यता के साथ, प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने वाली छात्रा कुमारी शुभि यादव प्रतिभा और प्रेरक व्यक्तित्व की प्रतीक हैं । स्नातकोत्तर की पढ़ाई के साथ ही, आख़िरी परीक्षा पास करते- करते ही शुभि यादव ने राष्ट्रीय स्तर पर असिस्टेंट प्रोफ़ेसर पद की योग्यता हासिल करने वाली, राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) को मात्र छह महीने के अंतराल पर दो बार, पहली बार दिसम्बर, 2022 में तथा दूसरी बार जून, 2023 में हिन्दी माध्यम से पास करने का कीर्तिमान स्थापित किया है । दिसम्बर 2023 में पुनः तीसरी बार नेट की परीक्षा पास कर शुभि यादव ने अपने पुराने रिकॉर्ड को तोड़ कर नया कीर्तिमान स्थापित किया । बुन्देलखण्ड महाविद्यालय परिवार उनकी इस अनुपम नज़ीर पर गौरवान्वित महसूस करता है तथा शुभि यादव को इसके लिए हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ देता है । राजनीति विज्ञान विभाग के लिए यह प्रथम सुअवसर है जबकि विभाग किसी प्रतिभा को अपने सम्मान और गरिमा से जोड़ रहा है ।
Congratulations 🎊 di, May you carry on your path and get success.
Many many congratulations Shubhi Didi 💐💐💐
Thank you so much Mam for your lovely blessings.🙏
Congratulations to Shubhi on her exemplary success and to you Sir also for teaching such brilliant students.. She is a role model for youth and whole society… Best wishes! From Dr Toshi Anand
Thank you for your blessed, dr. Sahab
Thank you so much Mam for your lovely blessings 🙏