–डॉ. राजबहादुर मौर्य, असिस्टेंट प्रोफेसर, राजनीति विज्ञान, बुन्देलखण्ड कॉलेज, झाँसी (उत्तर-प्रदेश) भारत । email : drrajbahadurmourya @ gmail.com, website : themahamaya.com
सारांश
“अपने लोग” एक स्वयंसेवी अपंजीकृत संगठन है । जिसका निर्माण वर्ष 2024 में लखनऊ निवासी लोट्स पोर्टिको के संचालक श्री पंकज कुमार मौर्य और उनकी टीम के साथी डॉ. राजेंद्र कुमार मौर्य, डॉ. अनिल कुमार मौर्य, डॉ. राम आशीष मौर्य और आर. एल. मौर्य के द्वारा किया गया है । इस संगठन का उद्देश्य मौर्य, कुशवाहा, शाक्य, सैनी समाज के बुद्धिजीवियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, विद्वान प्रोफ़ेसरों, सभी जागरूक प्राध्यापकों, समर्पित डाक्टरों व समाज के हित में योगदान देने वाले लोगों को एक मंच प्रदान करना है ताकि वह समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति से जुड़ कर उसकी यथासंभव मदद कर सकें । दिनांक 25 दिसम्बर, 2024 को इस संगठन के द्वारा लखनऊ में एक सुन्दर और भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
परिचय
“अपने लोग…अपनी बात…हर कदम साथ-साथ” यह नारा अपने वास्तविक सांगठनिक और कार्य रूप में उत्तर- प्रदेश की राजधानी लखनऊ में तब देखने को मिला जब दिनांक 25 दिसम्बर, 2024 ईसवी को जानकीपुरम विस्तार आवासीय परिसर में स्थित लोट्स पोर्टिको में “अपने लोग” संगठन के बैनर तले एक स्नेह मिलन व प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम का आयोजन मौर्य, कुशवाहा, शाक्य, सैनी समाज के समर्पित और प्रतिबद्ध प्रबुद्ध समाजसेवियों के द्वारा किया गया था । इस कार्यक्रम के आयोजन में लोट्स पोर्टिको के संचालक श्री पंकज कुमार मौर्य तथा उनकी टीम के जुझारू साथी डॉक्टर राजेंद्र कुमार मौर्य, डॉक्टर अनिल कुमार मौर्य, श्री राम आशीष मौर्य एवं श्री आर. एल. मौर्य की प्रमुख भूमिका रही है । कार्यक्रम का संचालन उत्तर-प्रदेश में रेशम विभाग के पूर्व सह -निदेशक श्री आर. एल. मौर्य के द्वारा किया गया । जनपद सीतापुर, हरदोई, बाराबंकी, सुल्तानपुर, बस्ती, गोरखपुर, गोण्डा, बलरामपुर इत्यादि ज़िलों से लगभग एक हज़ार लोगों ने इस कार्यक्रम में शिरकत किया । कार्यक्रम में समाज के जनप्रतिनिधियों, विधायकों, प्रोफ़ेसरों, डाक्टरों, स्वास्थ्यकर्मियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, वैज्ञानिकों और बुद्धिजीवियों की प्रभावी उपस्थिति तथा सक्रिय भागीदारी रही ।

कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत भंते जी के द्वारा तथागत बुद्ध की वंदना तथा पंचशील वाणी के साथ हुई । वहाँ उपस्थित सभी लोगों ने सस्वर भंते जी के द्वारा कहे गए बुद्ध वचनों का उच्चारण किया तथा अपने जीवन में पंचशील अपनाने की प्रतिज्ञा की । पूजन, वंदन और अर्चन के बाद बच्चों ने मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुतियाँ दीं । तथागत बुद्ध इंटर कॉलेज वजीरगंज जनपद गोंडा से आयी छात्रा प्रियदर्शिनी मौर्या ने भारतीय संविधान की पूरी अनुसूची और अनुच्छेदों को बहुत ही सुन्दर ढंग से और बड़े आत्मविश्वास के साथ प्रस्तुत किया । बच्चों की मनमोहक प्रस्तुति के बाद समाज के प्रबुद्ध और प्रतिष्ठित लोगों का व्याख्यान हुआ । वक्तव्य का प्रारम्भ करते हुए वजीरगंज जनपद गोण्डा से आये हुए श्री घनश्याम मौर्य ने समाज को जागरूक करने के लिए मौर्य समाज के गौरवशाली अतीत पर एक ओजस्वी कविता प्रस्तुत की । सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु में असिस्टेंट प्रोफ़ेसर डॉ. हंसराज शाक्य, अर्थशास्त्र के सेवानिवृत्त प्रोफ़ेसर डॉ. रामदीन मौर्य, मौर्य बंधुत्व क्लब जनपद प्रतापगढ़ के संस्थापक श्री रामसजीवन मौर्य, वजीरगंज गोंडा से चलकर आए श्री आशाराम मौर्य, अम्बेडकर नगर निवासी श्री राम मौर्य, डॉ. रिंकी कुशवाहा, असिस्टेंट प्रोफेसर दिल्ली विश्वविद्यालय ने अपने सारगर्भित व्याख्यान दिए । सेवानिवृत अधीक्षण अभियन्ता इंजीनियर जय सिंह, जज साहब विशम्भर प्रसाद तथा आई. पी. एस. सुभाष शाक्य के द्वारा अपने सम्बोधन में समाज की एकजुटता तथा बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने पर जोर दिया गया । समाज के शुभचिंतकों ने इस बात पर विचार विमर्श किया कि समाज के निर्धन किन्तु प्रतिभाशाली बच्चों की पढ़ाई में सहयोग करने के लिए एक कोष बनाया जाए ।
इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता पूर्व मंत्री श्री आर. एस. कुशवाहा ने इस दौरान कहा कि समाज को एकजुट होकर राजनीतिक भागीदारी के लिए संघर्ष करना चाहिए तथा एकजुटता का संदेश देना चाहिए । माननीया विधायक श्रीमती आशा मौर्या ने भी अपने संबोधन में समाज की एकजुटता पर जोर दिया । उन्होंने कहा कि महिलाओं को भी प्रत्येक क्षेत्र में आगे आना चाहिए और समाज की मुख्यधारा में शामिल होकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए ।

सम्मान
उक्त कार्यक्रम में समाज में उल्लेखनीय कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया । सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु लखनऊ के वरिष्ठ लेखाधिकारी श्री एल. पी. मौर्य जी को सम्मानित किया गया । इसी प्रकार समाज को जोड़ने व जागरूक करने वाले मौर्य बंधुत्व क्लब जनपद प्रतापगढ़ के संस्थापक श्री राम सजीवन मौर्य, सेवानिवृत्त वैज्ञानिक सी. डी. आर. आई. लखनऊ को जोड़ों की आयुर्वेदिक औषधि विकसित करने तथा उसे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए डॉ. राकेश कुमार मौर्य को, अपना खुद का यूट्यूब चैनल बना कर शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए इलाहाबाद विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग के रीडर और स्वर्ण पदक विजेता डॉ. रामदीन मौर्य को, कवयित्री आराधना मौर्य को उनकी कृति “उड़ान” के लिए, लखनऊ निवासी डॉ. शुभांगी मौर्या जी को भौतिक विज्ञान में ग्रीन एनर्जी जैसे महत्वपूर्ण विषय पर शोध करने हेतु आई. आई. टी. गुवाहाटी में चयन होने के लिए सम्मानित किया गया ।

इसी तरह से किंग जॉर्ज मेडिकल विश्वविद्यालय लखनऊ में डॉक्टर शैलेन्द्र कुमार वर्मा को रक्त कैंसर के प्रभावी उपचार के लिए, रवीन्द्र मौर्य जी को महामहिम राज्यपाल महोदय द्वारा शिक्षक सम्मान से सम्मानित किए जाने के लिए, विपरीत और कठिन परिस्थितियों में शिक्षा प्राप्त करने तथा हिन्दी साहित्य के क्षेत्र में प्रचार प्रसार के लिए अथक प्रयास करने के लिए डॉ. रिंकी कुशवाहा को, मात्र 17 वर्ष की उम्र में अपनी पेंसिल आर्ट एवं आयल पेंटिंग से अपनी पहचान स्थापित करने वाले सौरभ मौर्य को, लखनऊ के लोरेंटो कॉलेज में कार्यरत तथा पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली संस्कृति मौर्या जी को संस्थान के द्वारा सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों को प्रशस्ति पत्र के साथ ही साथ खेलने के लिए बैडमिंटन रैकेट, कैरम बोर्ड, कूदने की रस्सी एवं अन्य सामग्री भी प्रदान की गयी । संस्थान ने लखनऊ निवासी अनन्या मौर्या को माता सावित्रीबाई फुले पर उत्कृष्ट निबन्ध रचना करने तथा आराधना मौर्य को हाईस्कूल व विधि शाक्य को इंटरमीडिएट में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने पर पुरस्कृत किया गया ।
अमृता मौर्या को आर्थिक सहायता
उक्त कार्यक्रम में ही समाज के प्रतिष्ठित व प्रबुद्ध लोगों के संज्ञान में यह बात आई कि जनपद वाराणसी की रहने वाली एक छात्रा जो कि शकुन्तला मिश्रा पुनर्वास विश्वविद्यालय, लखनऊ में एम. बी. ए. द्वितीय वर्ष की छात्रा है परन्तु पारिवारिक समस्याओं के कारण वह अपनी पढ़ाई के लिए फ़ीस नहीं भर पा रही है इससे उसकी पढ़ाई बाधित हो रही है । संगठन ने तत्काल प्रभाव से प्रयास करके 58,100 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की । वहीं पर उपस्थित विधायक श्रीमती आशा मौर्या जी ने भी अपनी ओर से छात्रा को 10,000 की आर्थिक मदद किया । इस प्रकार संस्था के प्रयास से अमृता मौर्या की मदद हो गई और उसकी आगे की पढ़ाई पूरी होने की उम्मीद हो गई ।

भागीदारी विभिन्न जनपदों की
प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न शहरों से आए हुए लोगों की मौजूदगी रही । जनपद सीतापुर से विधायक श्रीमती आशा मौर्या, लखनऊ से पूर्व विधायक श्री आर. एस. कुशवाहा, बदायूं की पूर्व सांसद डॉ. संघमित्रा मौर्या, जज श्री विशम्भर कुशवाहा, डी.आई. जी. श्री सुभाष शाक्य, न्यूरोसर्जन डॉ. परमात्मा मौर्य, कवयित्री श्रीमती आराधना मौर्या, अध्यक्ष कुशवाहा महासभा श्री बृजेश कुमार मौर्य, कृषि विश्वविद्यालय कुमारगंज फैजाबाद के सेवानिवृत्त प्रोफेसर रवि कुमार मौर्य तथा वहीं पर गृह विज्ञान विभाग की प्रोफेसर सुमन मौर्या, लेखाधिकारी एस. पी. मौर्या, श्री जनार्दन मौर्या, पलवल जनपद गोरखपुर के श्री जे. पी. कुशवाहा, श्री शिव बालक मौर्य, श्री शिव मूर्ति मौर्य, डॉ. अनिल कुमार मौर्य, सीमैप लखनऊ, सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. हंसराज शाक्य, दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रोफेसर डॉ. रिंकी कुशवाहा, लखनऊ में असिस्टेंट प्रोफ़ेसर अर्चना मौर्या, श्री उमाकांत मौर्य, श्री राम प्रसाद मौर्य, सेवानिवृत्त डिविजनल कमिश्नर श्री अच्छे लाल मौर्य, सेवानिवृत्त ज्वाइंट कमिश्नर श्री राम करन मौर्य, श्री सुरेश कुमार मौर्य, एकता स्टूडियो लखनऊ के संचालक श्री सुरेश कुमार मौर्य, डॉ. राजीव रत्न मौर्य, मौर्य बंधुत्व क्लब के अध्यक्ष श्री राम सजीवन मौर्य, भारतीय जल सेना में इंजीनियर श्री अखिलेश कुमार मौर्य, सी. डी. आर. टी. में वैज्ञानिक डॉ. राकेश कुमार मौर्य तथा ब्रम्हा सिंह कुशवाहा , एन. बी. आर. आई. से आर. बी. मौर्य, श्री हरिश्चन्द्र मौर्य, श्री मूलचंद मौर्य, पीडब्ल्यूडी से श्री पंकज कुमार मौर्य उपस्थित थे ।

इसके अलावा खादी विभाग के श्री राधेश्याम मौर्य, वजीरगंज जनपद गोंडा से कवि भ्रमर, पर्वतारोही अभिनीत मौर्य, अमृता मौर्या, श्रीमती सुमन मौर्या, श्रीमती ललिता मौर्या, श्री अजय कुमार मौर्य, अनामिका, इंजीनियर अरुण कुमार मौर्य, सेवानिवृत्त सुपरिंटेडेंट इंजीनियर श्री जय सिंह मौर्य, श्री कमलेश कुमार मौर्य, श्री राम मौर्य, अम्बेडकर नगर, श्री बी. पी. एस. कुशवाहा, डॉ. वी. पी. एन. सिंह कुशवाहा, श्री विमल कुमार शाक्य, लता शाक्य, डॉ. राजेंद्र कुमार मौर्य, ऊंचाहार विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी श्री उत्कृष्ट मौर्य, डॉ. रामदीन मौर्य, श्री राम भवन मौर्य तथा विनय कुमार मौर्य आदि मौजूद थे ।
आयोजन का संदेश
वैयक्तिकता के इस दौर में जहाँ सामूहिकता और सामुदायिकता की भावना का लोप होता जा रहा है वहाँ इस प्रकार के आयोजन पुनः लोगों को एकजुट करने और उन्हें सामाजिक कार्यों को करने के लिए प्रेरित करते हैं । बाज़ार और उन्मुक्तता की अंतहीन दौड़ में हमने कब अपने पारिवारिक और सामाजिक मूल्यों व उत्तरदायित्वों को खो दिया, पता ही नहीं चला । एकाकीपन से उपजी विवशता, लाचारी और निराशा से उबरने में “अपने लोग” जैसी संस्थाएं हमारी मदद कर सकती हैं । समाज के प्रति अपनी ज़िम्मेदारियों को निभाने के लिए यह एक अच्छा कदम और प्लेटफ़ॉर्म है । धन्य हैं वह लोग जो अपनी प्रतिभा, अपनी क्षमता, अपना सामर्थ्य, अपना ज्ञान, अपना समय, अपना अनुभव समाज को आगे बढ़ाने के लिए समर्पित करते हैं ।

याद अपने अतीत की
पूरे देश में फैला हुआ मौर्य, कुशवाहा, शाक्य और सैनी समाज आज अपनी पहचान और अपनी अस्मिता के लिए संघर्ष कर रहा है जबकि अतीत में यह एक राजवंश था । भारत के लिखित और प्रामाणिक इतिहास का प्रारम्भ इसी मौर्य राजवंश से प्राप्त होता है । पिछली बीसवीं शताब्दी में भी मौर्य, कुशवाहा, शाक्य और सैनी समाज ने बेहतर तालीम और आत्मसम्मान के साथ जीवन जीने के लिए निर्णायक संघर्ष किया है । वर्ष 1907 में मौर्य सभा की स्थापना हुई । 1912 में कोइरी हितकारिणी सभा की स्थापना की गई । सन् 1900 के आस-पास अखिल भारतीय शाक्य क्षत्रिय महासभा की स्थापना हुई । इन सभी संगठनों ने समाज में व्याप्त अशिक्षा को समाप्त करने, आपसी भाईचारे और एकता पर बल देने, दहेज प्रथा को ख़त्म करने, मृत्यु भोज पर रोक लगाने, अंधविश्वास तथा पाखंड को समाप्त करने तथा बाल विवाह को रोकने के लिए प्रयास किया । कालान्तर में समाज में आई जन जागृति और सामाजिक एकता के कारण ही पुनः इस समाज को राजनीतिक पहचान मिलनी शुरू हुई । आज प्रदेश और देश में मौर्य, कुशवाहा, सैनी और शाक्य समाज की राजनीति में भागीदारी बढ़ रही है ।
Beautiful event