12 thoughts on “सांची,(मध्य प्रदेश) शिरडी और मुम्बई (महाराष्ट्र) की यात्रा, दिनांक- 30-06-2017 से 05-07-2017 तक

  1. सादर प्रणाम गुरु जी 🙏🙏🙏 लगभग2500 किमी की यात्रा को आपने इतने सरल,सटीक शब्दों में संजोया, की पढ़कर मन प्रफुल्लित हो गया। आपका अन्दाज नायाब है सर, क्या गज़ब की लेखनी है सर आपकी। सर आपने मेरे नाम का भी उल्लेख किया सर जब मैं नासिक में था और आपसे मिलने आया था,बल्कि यू कहे कि आपका आशीर्वाद लेने आया था सर।

  2. अत्यंत सुंदर और मनोहर यात्रा का सजीव चित्रण किया है sir। इस व्रतांत के बिम्बों को प्रत्यक्ष देखने के लिए प्रत्येक पाठक लालायित होता है, मैं भी इस अधिकार को नही छोड़ सका हूँ।

  3. विस्तृत और भावपूर्ण कथ्य। ये यात्रा वृतांत आपके यात्रा के प्रति प्रेम और आपके सुलझे हुए व्यक्तित्व की ही अभिव्यक्ति करता है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *