अपने राजनीतिक और सामाजिक जीवन के प्रारम्भिक दौर से ही श्री स्वामी प्रसाद मौर्य का जुड़ाव धरकार समाज से रहा है।वह निरंतर उनके बीच में पहले भी जाते रहे हैं और आज भी जाते हैं। धरकार समाज भी उन्हें अपना प्रिय मानता है और अपने दुःख दर्द उनसे कहता है। दिनांक 16.11.2008 ई. को काली प्रसाद इंटर कालेज, इलाहाबाद में अखिल भारतीय धरकार समाज जागृति मंच के द्वारा विशाल राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें श्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने हिस्सा लिया तथा धरकार समाज को आगे बढ़ाने में अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। आज भी जहां और जब भी धरकार समाज को मदद की दरकार होती है, स्वामी प्रसाद मौर्य उनके कंधे से कंधा मिलाकर खड़े होते हैं और उन्हें संबल प्रदान करते हैं। उक्त कार्यक्रम में, कार्यक्रम के आयोजक श्री अभिमन प्रसाद ने अपने समाज का दर्द बयां करते हुए कहा था,”तुम्हीं शर्तें ताल्लुक तय करो,हम क्या बतायेगें। तुम्हारे पास दरिया है, हमारे पास प्यासे हैं।”अपने समाज को भी झकझोरते हुए उन्होंने कहा,”दफन न कर दे दुनिया कहीं लाश समझकर।जब तक सांस है, करवटें बदलते रहिए।

Related -  कबरा पहाड़ की गुफाएं- रायगढ़, छत्तीसगढ़

डॉ. राजबहादुर मौर्य, झांसी

इसके कुछ धन्यवाद जो मेरे पास आये…

1- धरकार समाज को लोग भूलते जा रहे । आप जैसे लोगों की कलम ने उनका अस्तित्व बनाये रखा है।

2- मन के अंधेरे को महिमामंडित करने का नाम दिया जाता है, आत्मविश्लेषण करना। जबकि इसका सरल सा उपाय है किसी भी चीज पर सचेतना के साथ रोशनी डालना। आपके सभी लेख गरीबों, पिछड़ों आदि के यथार्थ जीवन से जुड़े चित्र की झलकियां दिखाते है। इसके लिए समाज आपको अनंत समय तक याद करेगा। 🙏🙏🙏

Next Post – वेदना और व्यथा, मुसहर समुदाय की…….

Previous Post – गोंड समाज के साथ……

3.67/5 (3)

Love the Post!

Share this Post

14 thoughts on “धरकार समाज के बीच……

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *